National Sports Day 2021: खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे पुराना पुरस्कार है ‘अर्जुन अवार्ड’, जानें इस साल कौन-कौन हैं नॉमिनेट

नईदिल्ली : National Sports Day: अर्जुन अवॉर्ड की शुरुआत 1961 में हुई थी. ये स्पोर्ट्स में भारत का सबसे पुराना अवॉर्ड है. इसमें अर्जुन की कांस्य प्रतिमा, सर्टिफिकेट और 15 लाख रूपये का नकद इनाम दिया जाता है.  

National Sports Day: आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के 119वें जन्मदिन के मौके पर पूरे देश में नेशनल स्पोर्ट्स डे (National Sports Day) मनाया जा रहा है. आज के दिन देश के राष्ट्रपति खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड और द्रोणाचार्य अवॉर्ड से देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और कोचों को सम्मानित करते हैं. खेल रत्न अवॉर्ड के बाद अर्जुन अवॉर्ड को स्पोर्ट्स फील्ड का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है. साथ जी स्पोर्ट्स फील्ड में ये भारत का सबसे पुराना अवॉर्ड भी है. 

अर्जुन अवॉर्ड की शुरुआत 1961 में हुई थी. देश में अलग अलग खेलों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों कों हर साल ये अवॉर्ड दिया जाता है. खिलाड़ियों के पिछले चार साल के प्रदर्शन, लीडरशिप क्वालिटी, स्पोर्ट्समैन स्पिरिट और अनुशासन के आधार पर ये अवॉर्ड दिए जाते हैं. इस अवॉर्ड के विजेता खिलाड़ियों को अर्जुन की कांस्य प्रतिमा, सर्टिफिकेट और 15 लाख रूपये के नकद इनाम से सम्मानित किया जाता है.  

खेल रत्न की शुरुआत से पहले था सबसे बड़ा अवॉर्ड 

साल 1991 में खेल रत्न अवॉर्ड की शुरुआत से पहले तक अर्जुन अवॉर्ड स्पोर्ट्स फील्ड में दिया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार था. खेल रत्न की ही तरह इस अवॉर्ड के लिए भी  केंद्र से मान्यता प्राप्त फेडरेशन, इंडियन ओलंपिक एसोसीएशन (IOA), स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) और अलग अलग खेल बोर्ड अपने खिलाड़ियों का नाम भेजते हैं.   

इस साल किस किस को किया गया है नॉमिनेट 

खेल रत्न की ही तरह इस बार अर्जुन अवॉर्ड में भी टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्टार एथलीटों का दबदबा देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं इस साल किन किन खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. 

  • हरमनप्रीत सिंह, वंदना कटारिया और नवजोत कौर – हॉकी 
  • एलावेनिल वलारिवन और अभिषेक वर्मा – निशानेबाजी
  • सुतीर्था मुखर्जी, अहिका मुखर्जी और मानव ठक्कर – टेबल टेनिस 
  • उदयन माने, राशिद खान और दीक्षा डागर – गोल्फ
  • मुस्कान किरार – तीरंदाजी 
  • रवि कुमार दहिया, दीपक पुनिया, अंशु मलिक और सरिता मोर – कुश्ती 
  • अंकिता रैना और प्रजनेश गुणेश्वरन – टेनिस 
  • सिमरनजीत कौर, गौरव सोलंकी और सोनिया चहल – बॉक्सिंग 
  • बाला देवी – फुटबॉल 
  • शिखर धवन, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह – क्रिकेट 
  • एचएस प्रणय, प्रणव जेरी चोपड़ा और समीर वर्मा – बैडमिंटन 
  • जेहान दारूवाला – मोटरस्पोर्ट्स 
  • दुती चंद – ओडिशा स्पोर्ट्स 
  • विदित संतोष गुजराती, अदिभान भास्करन, एसपी सेथुरमण, एमआर ललिल बाबू, भक्ति कुलकर्नी और पद्मिनी राउत – शतरंज (चेस)
  • साजन प्रकाश – (स्विमिंग)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks