बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार को हुआ कोरोना

National Samachar (New Delhi) : बॉलीवुड एक्टर किरण कुमार (Kiran Kumar) भी कोरोनावायरस (Covid 19) का शिकार हो गए हैं,  इससे पहले बॉलीवुड में सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) और प्रोड्यूसर करीम मोरानी के परिवार में कोरोनावायरस (Coronavirus) फैल गया था. अब यह संक्रमण एक्टर किरण कुमार को हो गया है. इस बात का खुलासा एक्टर ने एक इंटरव्यू में किया

किरण कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें 14 मई को पता चला कि वह कोरोना (Corona) से संक्रमित हैं, मुंबई के एक अस्पताल में मेरा एक छोटा-सा मेडिकल उपचार किया जाना था, जिसके लिए मेरे कई तरह के टेस्ट लिये गए थे. इसी के तहत मेरा कोविड-19 टेस्ट भी लिया गया और 14 मई को मुझे इस बात का पता चला कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं.

किरण कुमार (Kiran Kumar) ने बताया कि मुझमें कोरोनावायरस का किसी भी तरह का कोई लक्षण नहीं था- न सर्दी, न खांसी, न बुखार और न ही किसी तरह का कोई दर्द ही महसूस हुआ. बिना लक्षण के होने‌ के चलते मुझे अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी और फिलहाल मैं सेल्फ आइसलेशन में अपने ही दो मंजिला घर में आराम से रह रहा हूं

किरण कुमार (Kiran Kumar) ने बताया कि मेरा मेड‍िकल टेस्ट 10 दिन पहले हुआ था, 26 या 27 मई को मेरा दूसरा टेस्ट होगा. वैसे अभी तो मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं.’

बता दें, किरण कुमार बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. उन्होंने 60 के दशक में अपना फिल्मी कर‍ियर शुरू किया था. लव इन श‍िमला उनकी पहली फिल्म थी. इसके बाद अपराधी, मिस्टर रोमियो, रईस, कुलवधू, मौत के सौदागर, कुदरत का कानून, कातिल, गंगा तेरे देश में, काला बाजार, दोस्त, पत्थर के फूल, खून का कर्ज, हिना, खुदा गवाह, बोल राधा बोल, ये है जलवा, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, धड़कन, मुझसे शादी करोगे, बॉबी जासूस, आकाशवाणी समेत कई फिल्मों में काम किया है. वहीं छोटे पर्दे पर भी किरण का बहुत नाम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks