यूपी के बीजेपी विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने भेजा कारण बताओ नोटिस

National Samachar : गोरखपुर सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने पिछले दिनों ट्वीट कर योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए खुद के विधायक होने पर शर्म आने की बात कही थी. इसे पार्टी अनुशासनहीनता मानते हुए उनसे एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि आपके द्वारा सरकार व संगठन की छवि धूमिल करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर की जा रही है. ये अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. इधर, गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने नगर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के नीतियों व सिद्धांतों से आपको इतनी दिक्कत हो रही है तो आप पार्टी से इस्तीफा दे दें. आगे उन्होंने कहा कि विधायक राधा मोहनदास अग्रवाल पार्टी विरोधी बातों को मुद्दा बनाकर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह लगातार गोरखपुर में हो रहे विकास कार्यों को बाधा पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. वह अनाप-शनाप बयानों से पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं. उन्होंने हमला करते हुए आगे कहा कि अभी हाल में ही फेसबुक व ट्विटर पर उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि उन्हें अपने विधायक होने पर गुस्सा आता है. वे लगातार पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ, सांसद के खिलाफ झूठे और बेबुनियादी बातो से जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं. सांसद रवि किशन ने कहा उनका एक ऑडियो बहुत तेजी से देश में वायरल हुआ है, जिसमें वह साफ-साफ उत्तर प्रदेश सरकार पर जातिगत राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का मनोबल गिरता है. वह समाज को उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ भड़काने का व भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. अगर इन्हें पार्टी की नीतियों और कार्यशैली से इतनी ही दिक्कत है तो वे पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दें. बता दें कि कुछ रोज पहले लखीमपुर खीरी में हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी को बचाने का मामला चर्चा में आया था. इस घटना पर गोरखपुर के सदर विधायक डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने ट्वीट कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे.

रिपोर्ट : राहुल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks