यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य की भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा भाजपा अपने नेताओं को पढ़ाए नैतिक शिक्षा का पाठ

National Samachar : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शुक्रवार को एनसीईआरटी की नकली पुस्तकें बरामद की गई थीं. इन पुस्तकों की कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जिस व्यक्ति के गोदाम से यह पुस्तकें बरामद की गईं, वह सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नेता बताया जा रहा है. अब यह मामला सियासी रंग लेने लगा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अब इसे लेकर सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज करते हुए कहा है कि शिक्षा नीति में बदलाव करने वाली बीजेपी पहले अपने उन नेताओं को नैतिक शिक्षा के पाठ पढ़ाए, जो करोड़ों रूपये की नकली किताबों के गोरखधंधे में संलिप्त हैं. एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इतने पर ही नहीं रुके. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आगे लिखा कि नकली ईमानदारी का चोला ओढ़े लोगों का सच अब सामने आ गया है. गौरतलब है कि मेरठ जिले के परतापुर इलाके में शुक्रवार को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की करीब 35 करोड़ रुपये मूल्य की नकली पुस्तकें बरामद की गई थीं. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और परतापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने परतापुर स्थित एक गोदाम पर छापा मारा था. गोदाम में नकली पुस्तकें होने की सूचना पर छापा मारने पहुंची टीम ने पुस्तकों के साथ ही आधा दर्जन प्रिंटिंग मशीनें भी अपने कब्जे में ले लिया था. मौके से 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम को देख पुस्तकों को आग लगाकर नष्ट करने की भी कोशिश की गई थी.

रिपोर्ट : राहुल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks