दिल्ली सरकार ने एलजी अनिल बैजल को होटल और साप्ताहिक मार्केट खोलने को लेकर भेजा प्रस्ताव

National Samachar : दिल्ली सरकार ने एलजी अनिल बैजल को होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खोलने का प्रस्ताव भेजा है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. ऐसे में होटल और जिम और साप्ताहिक मार्केट खोले जाएं. बता दें कि इससे पहले होटल और साप्ताहिक बाजार दोबारा खोलने के अरविंद केजरीवाल सरकार के फैसले को एलजी ने खारिज कर दिया था. इसमें कहा गया था कि कोविड-19 से उपजी स्थिति ‘चिंताजनक’ बनी हुई है और खतरा टला नहीं है. ये फैसला खारिज हो जाने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने के लिए उप राज्यपाल अनिल बैजल को अनुमति देने का निर्देश दिया जाए. दिल्ली सरकार के आंकड़ो के मुताबिक, 5 अगस्त तक राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 140232 मामले सामने आए हैं. इसमें से 10072 एक्टिव मरीज हैं यानी जिनका इलाज चल रहा है. इलाज के बाद अब तक 126116 लोग रिकवर हो चुके हैं दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 89.93 फीसदी है. होम आइसोलेशन में 5227 लोग हैं तो वहीं अस्पतालों में 3769 मरीज भर्ती हैं. इस वायरस की वजह से अब तक यहां 4044 लोगों की मौत हुई है.

रिपोर्ट : राहुल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks