मोहनपुर और रिखिया पुलिस के संयुक्त अभियान में बन रहे देसी शराब के अड्डों को किया गया नष्ट
देवघर जीतन कुमार
देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड में इन दिनों देसी शराब कारोबार जमकर फल फूल रहा है ,देवघर के मोहनपुर पुलिस चौरसिया थाने के पुलिस को गुप्त सूचना मिली की लुटिया तेरी जंगल स्थित एक घर में देसी शराब बनाया जा रहा है, सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद मंडल निरीक्षक थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह 100 दलबदल लुटियातरी जंगल पहुंचे छवि अभियान में देसी शराब बनाने के लिए रखा गया भारी मात्रा में महुआ समेत दर्जनों लीटर शराब बरामद किए गए, देसी शराब बनाने वाले लोग पुलिस को देख कर फरार हो गए, आपको बता दें कि मोहनपुर पुलिस को और भी जगहों पर छापेमारी करने की आवश्यकता है, इन जगहों पर देसी शराब जमकर बनाया जा रहा है लातासारे ,देवथर, घोरमारा, पहाड़पुर, लता सारे बाराखडी ,वही मोहनपुर थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद मंडल ने बताया यह छापेमारी अभियान जारी रहेगी जब तक देसी शराब बनाने वालों के खिलाफ हड़कंप नहीं मच जाता है,