बाढ़ : बलिया में बहा ठोकर, बीएसटी बंधे पर बढ़ा दबाव ; पहुंचे डीएम

बलिया। बाढ़ विभाग की लापरवाही व मनमानी की भेंट रविवार को तड़के घाघरा नदी के अठगांवा में बना स्पर चढ़ गया। इसके साथ ही बीएसटी बंधे पर खतरा बढ़ गया है। इसकी सूचना मिलते ही जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही मौके पर पहुंच गये है।
बताया जा रहा है कि घाघरा नदी से बचाव के लिए वर्ष 2017-18 में 6.37 करोड़ से अठगांवा में स्पर बना था, लेकिन भ्रष्टाचार चरम पर हॉवी रहा। प्रदेश सरकार ने फिर वर्ष 2019-20 में 6.71 करोड़ रुपये स्वीकृत किया। इस धन से क्षतिग्रस्त स्पर का मरम्मत व पारकोपाइन विधि से बचाव कार्य चल रहा था। लेकिन विभाग अपनी मनमानी व मानक की अनदेखी कायम रखा। यही नहीं, विभाग ने दावा भी किया था कि काम 80 प्रतिशत हो चुका है। इसी बीच, घाघरा में रविवार की सुबह बचाव कार्य का अधिकतर हिस्सा समा गया। इससे विभागीय गलियारे में हड़कम्प मच गया है।


@अविनाश सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks