दिल्ली होम आइसोलेशन मॉडल की दुनिया में चर्चा, होम आइसोलेशन में करीब एक लाख लोग ठीक हुए: आप

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और विधायक राघव चड्डा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि आज कोरोना से लड़ने में केजरीवाल सरकार को जो सफलता मिली है, उसकी चर्चा सिर्फ हिंदुस्तान में ही नहीं, दुनिया में भी हो रही है.

दिल्ली सरकार के होम आइसोलेशन की मदद से लगभग 1 लाख लोग ठीक हो गए जिनमें से 80% को घरों में ही इलाज मिला. संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के होम आइसोलेशन मॉडल को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी अपना रही है. ये बहुत बड़ा उदाहरण है कि इस उपलब्धि से दूसरे राज्य भी सीख रहे हैं.

वहीं, राघव चड्डा ने कहा कि इस महामारी के समय में सबको साथ मिलकर काम करना चाहिए. बीजेपी के नेता आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. ऐसे में उनके आरोपों का जवाब देना बहुत आवश्यक है.

रविवार को आफत भरी बारिश से हुई किरकिरी पर राघव चड्डा ने कहा कि नालियों की सफाई का अधिकार MCD के पास है, फिर नालियों की सफाई क्यों नही हुई? हम MCD से अनुरोध करेंगे कि जिस तरह से दिल्ली सरकार अपने अधीन आने वाले नाले-नालियों की सफाई कर रही है, उसी तरह से MCD भी जिम्मेदारी ले और सफाई कराए.

MCD को अपनी जिम्मेदारी समझना जरूरी

राघव चड्डा ने कहा कि दिल्ली सरकार के अधीन सीवरेज लाइन आती है और MCD के अधीन Rainwater drain आता है. यदि ड्रेन की सफाई नहीं होगी तो स्थिति में सुधार आना मुश्किल है. इसलिए MCD को अपनी जिम्मेदारी समझना जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks