Viral News: कचरा बीनने गए थे, प्लास्टिक बैग में मिली ऐसी चीज; मचा हड़कंप

Skeleton Found In Garbage: कचरे के ढेर में नर कंकाल मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है.

नई दिल्लीतमिलनाडु (Tamil Nadu) के चेन्नई (Chennai) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां कचरा बीनने का काम करने वाले लोगों को कचरे के ढेर से नर कंकाल मिला (Human Skeleton Found In Garbage) है. नर कंकाल को प्लास्टिक बैग रखकर फेंका गया था. मामले के खुलासे के बाद से इलाके में सनसनी फेली हुई है.

कचरा बीनने वालों को मिला नर कंकाल

द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, यह नर कंकाल ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के बसंत नगर में मिला है. इसके बाद कचरा बीनने वालों ने शास्त्री नगर थाने की पुलिस को खबर दी.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

सब-इंस्पेक्टर मलरवन्नन ने कहा कि सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर उन्हें प्लास्टिक के बैग से नर कंकाल मिला था. करीब दो घंटे के बाद उन्होंने इसकी खबर पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नर कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल में भेज दिया.

उन्होंने आगे कहा कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है. आस-पास रहने वाले लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. लोगों से अपील भी की है कि अगर किसी के पास कोई जानकारी हो तो पुलिस को जरूर बताएं. हम हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रहे हैं.

डॉक्टरों को है इस बात का शक

डॉक्टरों का कहना है कि यह नर कंकाल 10 से 15 साल के किसी बच्चे का है. इसकी हड्डियों को वार्निश से साफ किया गया है. हो सकता है कि इस नर कंकाल का इस्तेमाल किसी डॉक्टर ने या फिर मेडिकल स्टूडेंट्स ने किया हो. हमने जांच के लिए हड्डियों को लैब में भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks