National समाचार एक Registered Web Portal है जो कि (Ministry of MSME, Govt. of India (DL11D0021126) और Government of India, Ministry of Commerce & Industry Department of Industrial Policy & Promotion Controller General of Patents Design & Trade Marks (4486495) Registered Under Trade Mark (38) Telecommunication, Indian Copyright Act.) द्वारा पंजीकृत कराया गया हैै
National समाचार (खबरे राष्ट्रहित की) – हमारा मुख्य उद्देश्य खबरों के उस पहलु से रूबरू करना है, जिसको जानना बेहद जरुरी है, खबर के पीछे की खबर का सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है, नेशनल समाचार की टीम समाज के हर वर्ग से जुड़ी हर खबर को प्रमुखता से संजोती है और वृहद रूप से उसको निखारते हुए एक नए आयाम के साथ पुनः समाज के सामने प्रस्तुत करती है।
नेशनल समाचार का यह कर्तव्य रहा है कि हम सभी को एक नई ऊर्जा के साथ आत्मविश्वास का संचार करते हुए आगे बढ़ाते हैं। भारतीय समाज में जिस तरह से अलग अलग जाति, धर्म, संप्रदाय के लोग रहते हैं उन्हें एकजुट करके देशहित में कार्यशील बनाना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है। भले ही वह लोग अमीर हो या गरीब बस नेशनल समाचार यही दृष्टिकोण अपनाता है की हम अपने समाचारों में इस कदर जान भर दे जिससे कि यह सभी लोग ऊर्जावान बन सके और देश हित में अपने अपने तरीके से अपना भरसक योगदान देकर देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की दिशा में अग्रसर हो सके। देश के युवा अपने शैक्षणिक योगदान और अपनी योग्यता के आधार पर अनन्य तरीकों से देश हित के कार्य करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बना सके।
नेशनल समाचार एक मीडिया जगत का हिस्सा ही नहीं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और देश की आन बान शान के लिए एक मजबूत पहिया है जो निरंतर चलने में विश्वास रखता है। नेशनल समाचार की उपयोगिता हर कदम पर अपने विचारों से और अपने कर्तव्य से राष्ट्र हित को साधने की है
