जटिल रोग और अर्थिक तंगी से जुझ रहा जीतू अपने इलाज कराने को है मुहताज.

बिहार पटना बाढ़:
आज बाढ़ अगवानपुर से बहुत ही गंभीर समाचार समाने आया, एक लड़का है जिसका नाम जीतू मालाकार, पिता सबल मालाकार और उम्र 22 साल है, ये लगभग दो-तीन साल से बहुत ही जटिल रोगों से ग्रसित है, आर्थिक तंगी से जुझ रहा ये इंसान अपने अंदर के रोग की जानकारी लेने डॉ के पास जाने में भी असमर्थ है, इतनी स्थिति खराब है, अगवानपुर गांव निवासी चंदन सिंह ने बताया कि पिछले दो तीन वर्षों से ये बीमारी इस लड़के मे है, चलने फिरने की बात तो छोड़ ये सही से खड़ा भी नहीं हो सकता, इसका पूरा शरीर थरथराता है खड़ा होने में असमर्थ ये कई बार गिर चुका है, उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि हमारे समाज अगवानपुर के लोग प्रयास कर रहे हैं किसी भी तरह इस व्यक्ति के रोग के विषय मे और इसका उपचार में खर्च का पता लग सके, उसके बाद आगे इसका इलाज कराने का हर संभव कोशिश किया जाएगा, उन्होंने ये भी कहा कि बहुत सारे नेता लोग भी आएं इस लड़का को देखने, उन्होंने आश्वासन दिया कि इसका इलाज करवाया जाएगा लेकिन इलाज तो दूर की बात, फिर उन नेताओं ने कभी इसका हाल जनाना उचित नहीं समझा और आगे चंदन सिंह ने बताया कि अपने देश और राज्य में 14 से 16 करोड़ का सुई के लिए चंदे से पैसा का बंदोबस्त हो सकता है तो उस रोग के अपेक्षा इसका तो इलाज में मामूली रकम का प्रबंध करना होगा और ये क्यु नहीं हो सकता ये भी संभव है लेकिन यहां जरूरत है हम सबों को साथ आने का इस लाचार असहाय को साथ देने का, चंदन सिंह ने कहा कि मैं बहुत धनवान व्यक्ति नहीं हूं लेकिन जितना सम्भव हो सके मैं लोगों से निवेदन करूंगा लोगों के इसके प्रति जागरूक करूंगा कि सामने आएं और इस गरीब, निर्धन, असहाय व्यक्ति को सहायता करें यदि हम सभी के प्रयास से ये ठीक हो जाता है तो ऐसे पुण्य कर्म के भागी बने, अखिर में उन्होंने National Samachar और Ramo News को अपने चैनल पर न्यूज चलाने के लिए विशेष धन्यवाद दिया उन्होंने कहा पहला न्यूज चैनल है जो मेरा इस खबर को पहले अपने चैनल पर चलाया, Riport Shailesh Singh #nationalsamachar #Ramo #Ajitsingh #agwanpur #barh #patna #bihar #sarkar

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks