गणतंत्र दिवस भारत के हर नागरिक के लिए बहुत खास है : मोहित मट्टू

नेशनल समाचार @ नयी दिल्ली

मुंबई: रिपब्लिक डे यानी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का दिन हम सभी भारतीय के लिए खास है जो हम सभी मे देश भक्ति का जज़्बा भी जगाता है। गणतंत्र दिवस भारत के तीन राष्ट्रीय अवकाशों में से एक है जिसमे स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती और गणतंत्र दिवस मुख्यरूप से शामिल है। मैं बचपन से ही इस राष्ट्रीय पर्व  को मनाता आया हूँ और आज भी उतनी ही शिद्दत के साथ मनाता हूँ। हमारा यह फ़र्ज़ बनता है कि हम भारत के संविधान का, न्याय पालिका का पालन करे। साथ ही अपने शहीदों को याद करते हुए भारत का हर नागरिक भारत के विकास के लिए अग्रसर हो। यह कहना है बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर मोहित मट्टू का जो अभिनय के साथ साथ हमैशा सामाजिक कार्यो में भी बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाते है और एक कलाकार होने का दायित्व भी बखूबी निभाते है। अभिनेता मोहित मट्टू कहते है कि एक कलाकार होने के नाते हम सभी आर्टिस्टों का कर्तब्य बनता है कि हम पब्लिक को जागरूक करें और अपनी सोशल जिम्मेदारी भी निभाए। ग़ौरतलब की अभिनेता मोहित मट्टू अब तक अनेक सफल डेली शोज और कई अच्छी फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवा चुके है। हाल में रिलीज उनकी एक फ़िल्म “गुगली गुम है” भी खासी चर्चा में रही है जो लीक से अलग हटकर विषय पर बनी 4 मुख्य किरदारों पर केंद्रित थी जिसमे से एक लीड किरदार अभिनेता मोहित मट्टू ने निभाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks