सुशांत केस की जांच CBI को मिलने के बाद पटना में लोजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर फोड़े पटाखे, चिराग पासवान ने कहा-यह करोड़ों प्रशंसकों की जीत

National Samachar : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच अब सीबीआई करेगी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला दिया है। इससे बिहार के लोग काफी खुश हैं। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद लोजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और जमकर आतिशबाजी की। ढोल-नगाड़े बजाते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाया और मिठाइयां बांटी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लोगों ने कहा कि अब ‘बिहार के लाल’ को न्याय मिलेगा। सीबीआई जांच नहीं करती तो मुंबई पुलिस रिया और उसके परिवार वालों को बचा लेती। इस पूरे मामले में महाराष्ट्र सरकार का असली चेहरा सबके सामने आ गया। जांच के लिए गए बिहार के अधिकारियों के साथ मुंबई पुलिस ने कैसा सलूक किया यह सबके सामने है। सीबीआई जांच से ही इंसाफ की उम्मीद है। फैसले के बाद यह उम्मीद है जल्द से जल्द जांच पूरी हो और सुशांत के परिवार वालों को इंसाफ मिले। इससे पहले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुशांत के करोड़ों प्रशंसकों की जीत है। हमलोग शुरू से ही सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस के रवैये से ही लग रहा था कि वे दोषियों को बचाने में लगे हैं। इस केस से जुड़े सबूतों को भी नष्ट किया जा रहा था। सीबीआई जांच से यह साफ हो जाएगा कि सुशांत की मौत के पीछ किन लोगों का हाथ है।

रिपोर्ट : राहुल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks