सुरेश रैना ने IPL 2020 से नाम लिया वापस, चेन्नई सुपर किंग्स को लगा झटका

National Samachar : चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल के 13वें सत्र में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वह निजी कारणों से भारत लौट आए हैं। फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके भारत वापसी की जानकारी दी है। खबरों के मुताबिक रैना भारत लौट आए हैं। 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए टीमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच चुकी हैं। रैना के लौटने के पीछे की असल वजह क्या है, इसका पता अबतक नहीं चल पाया है। सुरेश रैना ने 15 अगस्त को इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कहा था। इसके बाद उन्होंने चेन्नई में लगे कैंप में हिस्सा लिया था। एक दिन पहले ही खबर आई थी कि सीएसके के कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का एक मौजूदा गेंदबाज भी शामिल है। सीएसके के सीईओ ने ट्विटर पर लिखा, ‘सुरेश रैना निजी कारणों से भारत वापस लौट चुके हैं। वह पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स इस समय में सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन दे रही है। रैना का आईपीएल में नहीं खेलना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बहुत बड़ा झटका है। अब यह देखना होगा कि  उनकी जगह चेन्नई सुपरकिंग्स में किसे जगह मिलती है। बता दें कि सुरेश रैना ने आईपीएल में अब तक 193 मैच खेले हैं, जिसमें एक शतक और 38 अर्धशतकों की मदद से 5368 रन बनाए हैं। रैना ने इस लीग में 101 कैच भी लपके। पिछले आईपीएल में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 17 मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 383 रन बनाए थे।

रिपोर्ट : राहुल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks