शुरुआती बढ़त के बाद घरेलू बाजार सपाट स्तर पर हुआ बंद, डॉलर के मुकाबले 44 पैसे टुटा रुपया

National Samachar : वैश्विक संकेतों में नरमी के चलते घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और सेंसेक्स-निफ्टी में सीमित दायरे में कारोबार देखा गया। शुरुआती बढ़त गंवाकर घरेलू बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 95.09 अंक नीचे 38990.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 11535.75 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और उन्होंने सकल आधार पर 990.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती और अमेरिकी डॉलर में मजबूती के चलते गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे गिरकर 73.47 (अनंतिम) के भाव पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कमजोरी के साथ 73.23 पर खुला और आगे गिरावट दर्शाता हुआ अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले करीब 44 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 73.47 पर बंद हुआ। इस तरह दिन के कारोबार के दौरान रुपये में 44 पैसे की गिरावट आई। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.03 पर बंद हुआ था। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इंफ्राटेल, ग्रासिम, टाइटन, यूपीएल और विप्रो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और हिंडाल्को के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक, मेटल, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, पीएसयू बैंक और मीडिया लाल निशान पर बंद हुए। वहीं आईटी, एफएमसीजी, ऑटो और फार्मा में तेजी दर्ज की गई। आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त पर हुई थी। सेंसेक्स 125.85 अंक यानी 0.32 फीसदी ऊपर 39211.88 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.27 फीसदी यानी 31.20 अंकों की बढ़त के साथ 11566.20 के स्तर पर खुला था। बता दें कि पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 185.23 अंक ऊपर 39086.03 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 0.63 फीसदी ऊपर 62.50 अंकों की बढ़त के साथ 11542.75 के स्तर पर बंद हुआ था। 

रिपोर्ट : राहुल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks