मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में फिर दर्ज की गई बढ़त

National Samachar : अंतरराष्ट्रीय कीमतों की तर्ज पर भारतीय बाजार में भी मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में हल्की बढ़त दर्ज की गई. एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर की कीमत 0.18 फीसदी बढ़ कर 53,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं चांदी फ्यूचर की कीमत 0.89 फीसदी यानी 69,688 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 2 फीसदी या 1033 रुपये चढ़ गई. वहीं चांदी की कीमत में 2.6 फीसदी यानी 1,750 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई. बता दें कि इस महीने की 7 तारीख ( 7 अगस्त, 2020) को सोना अब तक के शिखर यानी 56,191 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमत थोड़ी बढ़ कर 1,987.51 रुपये प्रति औंस पर पहुंच गई. कमजोर डॉलर की वजह से इसकी कीमतों में इजाफा दर्ज किया. डॉलर की कीमत में इस सप्ताह 0.23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई इससे दूसरी करंसी में सोना खरीदने वालों यह थोड़ा सस्ता पड़ा. चांदी की कीमत में भी एक फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया. अहमदाबाद सर्राफा बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत 52,690 रुपये प्रति दस ग्राम रही वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत 53,540 रुपये प्रति दस ग्राम रही.एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोमवार को दिल्ली की सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत 340 रुपये बढ़ कर 53,611 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. वहीं चांदी की कीमत भी 1306 रुपये बढ़ कर 69,820 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. गोल्ड आधारित दुनिया के सबसे बड़े ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग 0.33 फीसदी बढ़ कर 1253.38 टन पर पहुंच गई.

रिपोर्ट : राहुल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks