भारत समेत कई देशों में गूगल के जीमेल (Gmail) का सर्वर डाउन, यूजर्स को हुई बहुत दिक्क्त

National Samachar : गूगल के जीमेल (Gmail) का सर्वर डाउन हो गया है जिसके कारण भारत समेत कई देशों के यूजर्स ईमेल नहीं भेज पा रहे हैं। कई यूजर्स ने अटैचमेंट फेल होने की भी शिकायत की है। जीमेल के अलावा गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल कीप, गूगल चैट और गूगल मीट में भी लोगों को दिक्कत आ रही है। इस परेशानी के बारे में गूगल को भी जानकारी हो गई है और गूगल ने कहा है कि वह जल्द-से-जल्द इस एरर को फिक्स करने के लिए काम कर रहा है। वहीं डाउनडिटेक्टर के मुताबिक Youtube के सर्वर में भी समस्या है जिसके कारण लोगों को वीडियो अपलोड करने में परेशानी हो रही है। गूगल ने कहा था कि जीमेल की समस्या 1.30 बजे तक ठीक कर दी जाएगी लेकिन तीन बजे शाम तक भी समस्या जस की तस बनी हुई है, हालांकि गूगल का कहना है कि उसकी टीम फिक्स करने के लिए लगातार काम कर रही है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक Gmail में यह एरर सुबह 9.50 मिनट पर आया है और खबर लिखे जाने तक बना हुआ है। जीमेल में 62 फीसदी लोगों को अटैचमेंट में, 30 फीसदी लोगों को लॉगिन में और 10 फीसदी लोगों को ई-मेल प्राप्त करने में दिक्कत का सामना करना है। गूगल डैशबोर्ड के मुताबिक जीमेल, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल ग्रुप, गूगल चैट, गूगल मीट, गूगल कीप और गूगल वॉयस  की सेवाएं ठप हैं।  गूगल के मुताबिक जीमेल में ई-मेल भेजने में दिक्कत आ रही है, वहीं गूगल मीट में रिकॉर्डिंग और ड्राइव में फाइल बनाने में लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं एडमिन कंसोल में अपलोडिंग की समस्या है और गूगल चैट में मैसेज पोस्ट करने में दिक्कत आ रही है। वहीं डाउनडिटेक्टर के मुताबिक यूट्यूब में अपलोडिंग की समस्या सुबह 9 बजे से शुरू हुई है, वहीं 11.52 मिनट पर सबसे ज्यादा दिक्कत हुई है। 60 फीसदी लोगों को वीडियो देखने, 30 फीसदी लोगों को अपलोडिंग और 10 फीसदी को साइट खुलने में परेशानी हुई है।

रिपोर्ट : राहुल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks