देवघर के बंपास टाउन के पास ननस्सैलेबल जमीन से हुई छेड़छाड़, जमीन को सैलेबल बनाकर भू माफियाओं ने बेच दिया

रिपोर्ट जीतन कुमार
Deoghar

देवघर में जमीन का कारोबार बहुत लंबे अरसे से चलता रहा है ,माफिया जमीन के काले कारोबार को जमीन का मूल नेचर से छेड़छाड़ कर और उचे दाम पर बेचते हैं, जिससे उन्हें करोड़ों का मुनाफा होता है, यही वजह है कि जमीन के नीचे से छेड़छाड़ कर रुपया कमाना इनके आदत में शुमार हो चुका है,

जमीन के इस काले कारोबार में एक बड़ा नेक्स्स काम कर रहा होता है, जिसमें जिले के कुछ आला अधिकारी की मिलीभगत से जमीन के नेचर से छेड़छाड़ की जाती है, और उसको फिर भोले भाले लोगों को बेच दिया जाता है

इसी कड़ी में एक बार फिर से देवघर के बंपास टाउन के कोरियासा मौजा में शिवम आईटीआई के बगल में इस नन सैलेबल जमीन को सैलेबल बनाकर शेखर खेमानी इस प्लॉट पर अपना कब्जा जमा लिया है,

इस जमीन का प्लान 1009 जोकि कोरिया सा मौजा में पड़ता है ,इस जमीन का मूल नेचर ननस्सैलेबल है जबकि किसी अधिकारी की मिली भगत से अधिकारी से मिलकर इस जमीन को सैलेबल को बना दिया गया है ,अब इस जमीन का मूल रैयत ज्योतिष प्रसाद मिश्रा इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं,

आपको बता दें इस जमीन का मूल रैयत ज्योतिष मिश्रा के वंशज है , उन्होंने शेखर खेमानी को 1952 में 2 कट्ठा जमीन दिया था, इन लोगों ने 17 कट्ठा जमीन को जबरदस्ती घेराबंदी कर ली है, अब ज्योतिष मिश्रा को शेखर खेमानी द्वारा धमकी भी दी जाती है ,मूल रैयत सभी जगह इंसाफ लगा चुका है लेकिन नतीजा शून्य बटा 0 बटा सन्नाटा है,

क्या कहते हैं देवघर सिओ मोतीलाल हेंब्रम
हालांकि इस बाबत देवघर सिओ से जब बात की गई ,तो उन्होंने कहा कि यह विवाद हमारे समय नहीं हुआ था, तत्कालीन सीओ अनिल कुमार सिंह के समय हुआ था यह गलत हुआ है, इसकी सुधार कराई जाएगी हम जमीनी स्तर पर इसकी जांच कराएंगे,

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks