अनुच्छेद 370 हटने के 1 साल पूरा होने पर BJP मनाएगी बड़ा जश्न

National Samachar : अगस्त का पहला हफ्ता ऐतिहासिक होने जा रहा हैं। कोरोना संकट काल में 5 अगस्त को राम मंदिर की नींव पड़ सकती है तो वहीं इसी दिन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए हुए एक साल पूरा हो रहा है। इस मौके पर खबर है कि भारतीय जनता पार्टी देश के अलग-अलग हिस्सों में वर्चुअल रैली और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बड़ा जश्न मनाने की तैयारी में हैं। जुलाई के आखिरी हफ्ते से लेकर अगस्त के शुरुआती दिनों में ये कार्यक्रम आयोजित होंगे । देश के अलग-अलग शहरों में बीजेपी नेता 28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक प्रेस कॉन्फ्रेंस और वर्चुअल रैली करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई जगहों पर कार्यक्रम करेंगे साथ ही जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए पिछले एक साल में केंद्र सरकार द्वारा किए कार्यों को जनता तक पहुचांया जाएगा। साथ ही सभी राज्यों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रबुद्ध नागरिकों के बीच संवाद कार्यक्रम किया जाएगा। इस आयोजन के तहत हर जिले में 50 से ज्यादा प्रबुद्ध लोगों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए जुड़कर अनुछेद 370 और 35A के हटने के बाद की स्थिति और केंद्र सरकार के किए गए कार्यों के बारे में अवगत कराया जाएगा। इसके बाद अंत में तीन अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। अनुच्छेद 370 के अलावा तीन तलाक बिल को लेकर भी बीजेपी अभियान चलाएगी। भारतीय जनता पार्टी 28 जुलाई से 3 अगस्त तक पूरे देश में मुस्लिम महिला सशक्तिकरण अभियान चलाएगी। ऐसे में महिला मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा की अलग-अलग इलाकों में बैठक होगी जिसमें बीजेपी हर जिले में कम से कम 100 महिला बुद्धिजीवी के साथ संवाद करेगी। इस मुद्दे पर 28 जुलाई से 3 अगस्त तक पूरे एक सप्ताह ‘एक भारत एकात्म भारत’ नाम से सोशल मीडिया में प्रचार अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की नींव रखी जानी है, जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जा सकते हैं।
संवाददाता : राहुल सिंह, नई दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks