राजू बोहरा / नेशनल समाचार, नई दिल्ली
बॉलीवुड की किसी भी फिल्म को सफल बनाने में उसके गीत और संगीत का भी अहम् रोल होता है। इसमें कोई दो राय नहीं की अगर फिल्म में अच्छे गाने और अच्छा म्यूजिक है तो फिल्म के सफल होने के चांस काफी बड जाते है। इस लिए हर फिल्म मेकर की कोशिश यही होती है की उसकी फिल्म में मधुर गीत-संगीत हो जो लोगो में फिल्म के प्रति आकर्षण पैदा करे। इसका सबसे बड़ा उदहारण है बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋतिक रोशन की सुपर-डुपर हिट फिल्मे जिनका गीत और संगीत दर्शको को खूब पसंद आया। सुपर स्टार ऋतिक रोशन की अधिकाश फिल्मो के गाने प्रसिद्ध गीतकार नासिर फ़राज़ ने लिखे है जिन्हें भारतीय सिनेमा के सुप्रसिद्ध संगीतकार राजेश रोशन ने संगीत से सजाया है।
गीतकार नासिर फ़राज़ ने जिन सुप्रसिद्ध फिल्मो के लिए गीत लिखे उनमे ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’, ’काबिल’, ’काइट्स’,’ना तुम जाने ना हम’, ‘ऐतबार’ और ’’बाजीराव मस्तानी’ जैसी हिट एवं सुपर फिल्मे शामिल है। इन दिनों प्रसिद्ध गीतकार नासिर फ़राज़ नए चेहरों से सजी एक रोमांटिक और सामाजिक प्रधान फिल्म “क्रेज़ी इश्क़” का गीत-संगीत भी तैयार कर रहे है जिसके लिए “क्रेज़ी इश्क़” की टीम ने नासिर फ़राज़ का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है।
फिल्म के संगीत प्रोग्रेमर नदीम अज़ीम नाज़ा है। फ़िल्म “क्रेज़ी इश्क़” का निर्माण “बिग ग्लैमरस स्क्रीन” के बैनर तले किया जा रहा है जिसका निर्देशन व कोरियोग्राफी ऋतुराज दास कर रहे है और कैमरामैन मनीष पंडित है। फिल्म “क्रेज़ी इश्क़” के एक रोमांटिक खूबसूरत सॉन्ग की शूटिंग हाल ही में उत्तराखंड की खूबसूरत वादियो ऋषिकेश शिवपुरी, देहरादून और मसूरी में फ़िल्म की लीड कास्ट अभिनेता मलिक नौशाद अहमद और अभिनेत्री भारती अवस्थी पर फिल्माया गया है। उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशन के बाद अब इस फ़िल्म का अगला शेड्यूल शीघ्र ही दिल्ली एनसीआर, फरीदाबाद हरियाणा और मुंबई की अलग-अलग लोकेशन में किया जायेगा।