राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, नेशनल समाचार
नई दिल्ली ( देहरादून उत्तराखंड) बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ़ आर्ट्स” एवं बंटी एंटरटेनमेंट व ग्रुवी एंजल द्वारा आयोजित ‘इंडियन स्टार अचीवर्स अवॉर्ड्स 2023 का सफल आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल मौजूद रही और अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियों को अभिनेत्री अमीषा पटेल” ने इंडियान स्टार अचीवर्स अवॉर्ड्स 2023″ भी प्रदान किय। इस कार्यक्रम के आयोजक अमित गुप्ता और गुरुचरण लाल सदाना थे और शो के डायरेक्टर जुलफुकार टाइगर थे।

भाव्या प्रताप मॉडल ,मीरा शर्मा इवेंट मैनेजमेंट, इंद्रजीत सिंह अभिनेता सेलेब्रिटी मैनेजर, दिनेश सरदाना एमडी एसडीएस फोटोग्राफी, शेखर चौधरी फैशन कोरियोग्राफर,सौरभ जैन लग्जरी राइड, सोनम शाह फैशन डिजाइनर,सोनिया दत्त मेकओवर,आई बी आई इंटरनेशनल
मधु एम गुप्ता रियल स्टेट,

(अन्य सम्मानित हस्तियों की सूची में शामिल है) संजय गर्ग,दीपशिखा गर्ग,वीरेंद्र रावत,कंचन घंसौला,पंकज बिजल्वाण, ऋषि नंदा,पंकज मैशोन,सुषमा शर्मा,डॉ दीपशिखा,अर्चना सिंघल, रमा गोयल,अनामिका जिंदल, विशाल गुप्ता, डॉ मुकुल शर्मा, रोमी सलूजा, पूजा मार्या,साधना शर्मा,मोंटी कोहली, नीलम त्यागी, गीता साहनी, संदीप गुप्ता,सुमन काला,श्वेता राज तलवार,आशा मनोरमा,नीति गुप्ता, आचार्य विपिन जोशी, जितेंद्र गोला, रमन नरूला, सुमित मेहरा, शिवानी, पूजा भट्ट, सलीम सैफी, गौरव दास, पूनम कंडारी, रोशन राणा, मधु सचिन जैन,मनीषा मित्तल,सोयश चिराग,रोहित कुमार,गिरीश पटवाल,राइटर Mr.जावेद अंसारी (jd), कोरियोग्राफर तेजस्वी,आदि मुख्यरूप से शामिल।
फ़िल्मकार जुल्फुकार टाइगर ने बताया कि बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ़ आर्ट्स पिछले 23 सालों से देहरादून में चल रहा है और उनका मकसद छात्रों को फिल्म जगत की हस्तियों से रूबरू कराना और फिल्म इंडस्ट्री के गुरों को सिखाना रहा है । इससे पूर्व भी वह कई आयोजन ऐसे कर चुके हैं जिसमें बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां छात्रों से रूबरू होकर उनको काम के टिप्स देती रही है।