साम्यागढ़ बाढ़ बिहार : बेखौफ अपराधियों ने सरेआम दिया घटना का अंजाम. Riport: Nitish Kumar

साम्यागढ़ बाढ़ बिहार : एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या एवं एक को किया घायल। बता दें कि साम्यगढ़ थाना क्षेत्र के साम्यगढ़ पावर ग्रिड के पास, सोमवार को लगभग रात्रि 7.30 बजे, रंजन सिंह और राजा साम्यागढ़ बाजार से अपने घर सिरसी की तरफ जा रहे थे, उसी समय साम्यागढ़ पावर ग्रिड के पास घात लगाए अपराधियों ने, ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिससे रंजन सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वही राजा दो गोली लगने से घायल हो गया, घायल को बेहतर उपचार के लिए रेफरल अस्पताल बाढ़ भेज दिया गया, और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया, घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. #nationalsamachar #Samyagarh #barh #patna #bihar

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks