राजू बोहरा / नई दिल्ली
ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल, नोएडा का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें रंगमंच के कलाकार आलोक शुक्ला की पुस्तक ख्वाबों के सात रंग का विमोचन किया गया। इस नाट्य संग्रह को कला भारती के सहयोग से राही पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गई। यह किताब 7 नाटकों का संग्रह है और अपने आप में एक अनूठा प्रयोग है। इस अवसर पर आईसी एम आई के चेयरमैन श्री संदीप मारवाह जी ने कला भारती फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी किताबें प्रकाशित होती रहनी चाहिए और साहित्यकारों की मदद की जानी चाहिए। कला भारती फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती ममता सोनी ने कहा कि कला भारती फाउंडेशन जिस उद्देश्य को लेकर चली थी कि अभावग्रस्त साहित्यकारों की किताबों का प्रकाशन किया जाए इस किताब के अनावरण से यह उद्देश्य सफल होता दिखाई दे रहा है। कला भारती के संस्थापक ने कहा कि हालांकि यह बहुत कठिन रास्ता है लेकिन फिर भी सतत प्रयासों से और लोगों के सहयोग से कलाभारती आगे भी ऐसी पुस्तकों का प्रकाशन करवाती रहेगी ।