लोगो के लिए गढ़वाल हितैषिणी सभा ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

राजू बोहरा / वरिष्ठ संवाददाता, नेशनल समाचार

गढ़वाल हितैषिणी सभा ने 9 अप्रैल को दिल्ली में गढ़वाल भवन,वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक, पंचकुइयां रोड़ नई दिल्ली में शताब्दी वर्ष 100 वर्ष पूर्ण करने जा रही है के उपलक्ष में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। गढ़वाल हितैषिणी सभा ने आम जनमानस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उनके स्वास्थ्य पे प्रति जागरूकता लाने के लिए इस कैंप का आयोजन किया।  इन दो वर्षों में कोविड के कारण आम जनमानस के शरीर में कई परिवर्तन हुए, दिल्ली जैंसे महानगर में स्वास्थ्य के प्रति सभा जागरूकता अभियान का आयोजन करवाने का नितांत दायित्व बनता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के प्रबुद्ध जन वीर सिंह पंवार, चैयरमैन पूर्बी दिल्ली स्थाई कमेटी, समाज सेवी व पूर्व महासचिव महावीर सिंह राणा, मनवार सिंह रावत, उपाध्यक्ष, गढ़वावाली कुमाउनी, जौनसारी अकादमी, दिल्ली। गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट, महासचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट, पदाधिकारी एवं समस्त कार्यकारिणी व फाउंडर सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

   इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए सभा, विमहन्स नयाती, सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के मुख्य चिकित्सकों की टीम, माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, एवं डीपीएमआई का विशेष सहयोग रहा है। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में फिजिशियन परामर्श इस प्रकार है, फिजिशियन परामर्श, फेफड़ों की जांच(PFT,रक्त चाप की जांज (BP), ई.सी.जी.(ECG), हड्डी रोग विशेषज्ञ परामर्श, हड्डियों की जांच (BMD),मधुमेह जांच, ऊंचाई एवं भार आदि थे।

इस  निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में  सैखड़ो लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट बताया की सभा आगे भी लोगो के समय समय पर ऐसे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन कराती रहेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks