मुंबई, कोरोना महामारी से देश अब तेजी से उभर रहा है जो बेहद ही सुखद खबर है। दो साल के बाद अब फिर से सभी कार्य विधिवत रूप से होने शुरू हो गये है। यानी हर क्षेत्र में सभी शहरो में सार्जनिक कार्य शुरू होने शुरू हो गये है जिसमे मुंबई सिटी भी शामिल है। आजकल अब पहले की तरह मुंबई में सभी तरह के पब्लिक कार्यक्रम होने शुरू हो गये है। इस कड़ी में जल्द ही पदमावती इंटरनेशनल एंड स्पृतुल के द्वारा 19 और 20 जून 2022 को दो दिवसीय ज्योतिष महासम्मेंलन का आयोजन सुब्रामानींन कृष्णास्वामी के नेतृत्व में मुम्बई में होने जा रहा है। दो दिवसीय ज्योतिष के इस विशेष महासम्मेंलन में सभी वास्तु कंसलटेंट, क्रिस्टल थेरेपिस्ट, ओसीक्यूलटिस्ट, एनर्जी वर्कर्स इत्यादि लोग इसमें भाग ले सकते है। यह कार्येक्रम मुम्बई के यूनिवर्स बैंक्वेट, होटल एलीट के पीछे अंधेरी ईस्ट मुम्बई में होने जा रहा है। कार्येक्रम बहुत बड़े लेवल पर होगा जिसके अंदर देश-विदेश से लोग हिस्सा लेंगे। यह कार्येक्रम सुब्रामानींन कृष्णास्वामी के द्वारा किया जा रहा है जो बहुत बड़े लेवल पर होगा। दो दिवसीय इस स्प्रिचुअल ज्योतिष महा सम्मेंलन2022 के विशेष अतिथियों में नेशनल समाचार के संपादक अजीत सिंह भी शामिल होंगे। नेशनल समाचार इस स्प्रिचुअल ज्योतिष महासम्मेंलन कार्यक्रम में मीडिया पाट्नर के रूप में सम्लित है।