मशहूर आरजे मनीष आज़ाद का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता नेशनल समाचार, नयी दिल्ली

भारत में दिल्ली के प्रमुख रेडियो जॉकी “मनीष आज़ाद “रेडियोवाला” को “वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड” में शामिल किया गया है लन्दन में। सबसे ज्यादा फेसबुक लाइव 400 नॉन-स्टॉप शो बनाते हुए “द मनीष आज़ाद रेडियोवाला शो जो कि “18 अप्रैल 2020 से शुरू हुआ और 25 जुलाई 2021 तक किया गया” जो भारत और भारत के अलावा 38 देशों में रात “9 बजे से 10 बजे” तक देखा गया।

आरजे मनीष आज़ाद ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करके बताया की ये पुरुस्कार उन्हें डॉ दिवाकर सुकुल द्वारा (अध्यक्ष वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, लंदन), श्री “मनीष आज़ाद "रेडियोवाला" को शामिल करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया। इनके अलावा इस अवसर पर यह पुरस्कार देते समय मंच पर भारत के प्रतिष्ठित कलाकार जैसे "उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन (प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक, जयपुर घराना), श्री श्रीवर्धन त्रिवेदी (प्रमुख पत्रकार), डॉक्टर पवन अग्रवाल (मुंबई डब्बावाला), डॉ. रितु राजपूत (प्रोग्राम हेड, आकाशवाणी, दिल्ली), प्रो. (डॉ.) रमा (प्रिंसिपल हंसराज कॉलेज), श्री अमर गिरी (सामाजिक कार्यकर्ता), श्रीमती कमलेश आज़ाद (मनीष आज़ाद की माता जी), श्रीमती बीना आज़ाद (मनीष आज़ाद की पत्नी), हर्षित आज़ाद, निश्चय आज़ाद, प्रियांशा आज़ाद और दक्ष आज़ाद (मनीष आज़ाद के बच्चे) जैसे अतिथि उपस्थित थे। इन सभी गणमान्य अथितियों द्वारा यह प्रतिष्ठित पुरुस्कार दिया गया।
यह जानकारी सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता (अध्यक्ष - वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स) श्री संतोष शुक्ला ने दी। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स - लंदन द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर श्री वीरेंद्र शर्मा (ब्रिटिश संसद सदस्य, इंग्लैंड), डॉ दिवाकर सुकुल (अध्यक्ष, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, लंदन), श्री संतोष शुक्ला द्वारा “श्री मनीष आज़ाद "रेडियोवाला" को बधाई दी गई। सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट (अध्यक्ष, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स) और अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य से अन्य गणमान्य व्यक्ति.
यही कारण है कि मनीष आज़ाद रेडियोवाला को यह पुरस्कार देने के लिए देश और विदेश से सम्मानित व्यक्ति एक मंच पर आसीन हुए जिन्होंने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया.कहते हैं जहां चाह होती है वहां राह होती है इसी बात को सच साबित करके दिखाया है, “मनीष आज़ाद रेडियोवाला” ने इस बात को सच साबित करके दिखाया है जिन्होंने बिना रुके अपने 400 शो पूरे किए. जिसके लिए इनका नाम “वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स” में शामिल किया गया.
जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से परेशान थी तब “मनीष आज़ाद रेडियोवाला” ने अपने दम पर, अपनी कलाकारी से, अपने हुनर से 400 पूरे करके लोगों का मनोरंजन नहीं किया, बल्कि उन्हें उत्साहित किया, उन्हें नई जीने की कला सिखाई, उन्हें बताया कि कोरोना वायरस कुछ नही है, उसकी जानकारी और इस समय का सदुपयोग कैसे किया जाये.
इस शो के अंतर्गत उन्होंने देश के प्रतिष्ठित कलाकारों को जिन्हें भारत सरकार ने देश के प्रतिष्ठित अवार्ड “पदम् भूषण, पदम् विभूषण, पदम् श्री, अर्जुन पुरुस्कार, राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित कलाकार, स्पोर्ट्स स्टार, उद्योगपति, राजनेता, अभिनेता, गायक इन सभी के साथ ही साथ समाज के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता को शामिल करके उनके विचारो को अपने शो के माध्यम से सुनने वाले और देखने वाले अपने दर्शको के साथ साझा किया.
और देखते ही देखते “मनीष आज़ाद रेडियोवाला” का शो भारत ही नहीं भारत के अलावा 38 देशों के अंदर इतना पॉपुलर हो गया कि लोग अपना समय निकालकर उन्होंने उन्हें देखना पसंद किया. इसी बात के लिए “मनीष आज़ाद” का कहना है कि अगर कोई बाहर देश का व्यक्ति, क्योकि भारत का समय और वहाँ के देशों का समय बिल्कुल अलग होता है अगर वह समय निकालकर आपको देख रहा है तो यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है
इस शो का नाम “वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड” के अंदर शामिल कराने के लिए वह अपने भगवान का, अपनी माता का, अपने परिवार का और अपने फैंस का बहुत धन्यवाद करना चाहते हैं, जिस वजह से आज उनका नाम, उनके शो का नाम “वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड” के अंदर शामिल किया गया है. क्योकि इस पूरे कोरोना काल में दो बार उनको कोरोना हुआ बावजूद इसके उनका एक्सीडेंट हुआ था, पैर पर प्लास्टर होने के बावजूद भी एक पैर पर जो किया करते थे जिसके कारण आज उनका नाम वर्ल्ड बुक में रिकॉर्ड के अंदर शामिल किया गया.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks