भारतीय कलाकार संघ ने एक्टर प्रवीण कर्दम को किया सम्मानित

(दिल्ली ब्यूरो) “द ग्रेट मास्टर माईड”, “मोहब्बत एक जुनून”, ‘मिशन जय हिंद’ और ”अजनबी-एक फाइटर” के लीड एक्टर प्रवीण कर्दम को उनकी प्रतिभाशाली अभिनय क्षमता के लिए हाल ही में “भारतीय कलाकार संघ” संस्था ने अभिनेता प्रवीण कर्दम को भारतीय कलाकार संघ द्वारा राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि “भारतीय कलाकार संघ” एक राष्ट्रीय संगठन है जो सभी विधाओं के कलाकारों के हितों लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करता है। इस सम्मान के लिए अभिनेता प्रवीण कर्दम ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी कृष्णा, राष्ट्रीय स्टार प्रचारक दीपक पचोर और सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।अभिनेता प्रवीण कर्दम एक एक्टर के साथ-साथ निर्माता,निर्देशक और लेखक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks