बुद्धा सिंह फिल्म्स के ओटीटी पर जल्दी ही रिलीज़ होगी नई फिल्म“मोहब्बत एक जुनून”

राजू बोहरा / नई दिल्ली

पिछले ही दिनों बुद्धा सिंह फिल्म्स के ओटीटी पर रिलीज़ रहस्य, रोमांच और सस्पेंस मनोरंजन से परिपूर्ण  चर्चित लघु फिल्म “द ग्रेट मास्टर माईड” के बाद अब “कर्दम फ़िल्म्स” की नयी फिल्म “मोहब्बत एक जुनून” का पोस्टर और फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ, जल्दी ही बुद्धा सिंह फिल्म्स के ओटीटी पर रिलीज़ होगी। “कर्दम फ़िल्म्स” की यह नयी हिंदी फिल्म “मोहब्बत एक जुनून” ऑनर किलिंग जैसे गंभीर विषय पर आधारित है जो दर्शको को पसंद आयेगी। इस फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट में प्रवीण कर्दम, रुखसार मंसूरी के अलावा शक्ति देव, पदम सिंह पारस, जूही गोस्वामी, संजीव जांगड़ा, शिनू गिरी, जितेंदर दहिया, आरिफ सैफी दीपक, मनमोहन, अजय मुनाकिया आदि कलाकार भी मुख्य रूप से शामिल है। फिल्म “मोहब्बत एक जुनून” में अभिनेता प्रवीण कर्दम दमदार लीड भूमिका में नजर आएंगे। इसमें वह जहा एक और एक सशक्त और रोमांटिक प्रेमी के रूप में दिखेगे, वही दूसरी और एक्शन करते भी बखूबी नजर आएंगे। अपनी इस नई भूमिका को लेकर अभिनेता प्रवीण कर्दम काफी उत्साहित है और उन्होंने बताया की फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है और जल्द ही दर्शको के बीच रिलीज़ होने वाली है। अभिनेता के अनुसार लव स्टोरी पर बनी फिल्म “मोहब्बत एक जुनून” महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के महत्व को भी उठती है। फिल्म में गीत-संगीत स्वगीय बस्ती राम तूफान और जे आर एक्स जे म्यूजिक प्ले बैक सिंगर प्रवीण मातोंडकर, रितु बस्ती राम तूफान, कविता कसाना का है और फिल्म के निर्देशक सलीम खान और कैमरामैन मोनू शशि शर्मा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks