बिहार पटना: बिहार की राजनीति में उठापटक के बाद महागठबंधन के समर्थन से फिर नीतीश कुमार की नई सरकार बनने के 12 दिन ही बाद पटना में बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET) के अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सोमवार को डाक बंगला पर जमकर प्रदर्शन किया. और प्रदर्शन शांतिपूर्ण ही चल रहा था फिर भी इस दौरान सामने आई पुलिस की बर्बरता और एडीएम केके सिंह की गुंडागर्दी उन्होंने ऐसे छात्रों पर लाठियां चलाया जैसे मानो छात्रों ने कोई बहुत बड़ी अपराध कर दिया हो, पुलिस के द्वारा इस तरह लाठियां चलाना मानो ऐसा लग रहा था जैसे उन्होंने कभी छात्र जीवन से गुजरा ही नहीं, Jdu के अपने ही साथी rjd के तेजस्वी यादव ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ये घटना बिल्कुल ही निंदनीय है, इसका जांच करा कर जल्द ही इस सच्चाइ को समाने लाने का प्रयास करूँगा. #nationalsamacharajit singh delhi#bihar#chhatra#protest