वरिष्ठ संवाददाता / नई दिल्ली,
देश की राजधानी में कला नगरी मंडी हाउस के कला प्रांगण में 14 सितंबर को जन्मोत्सव राजेश पंडित की धूम रही जिसमें संगीत, कला, सिनेमा, साहित्य, विधि कानून, पत्रकारिता, राजनीति व फैशन सहित अन्य क्षेत्रों के दिग्गजों ने सम्मिलित होकर श्री राजेश पंडित जी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर पूज्य पाद गोस्वामी 108 श्री इंदिरा बेटी जी पूज्य श्री जीजी जी के आशीर्वाद से उपस्थित समस्त जनमानस को देसी घी के हलवा पुरी का विशेष भोग वितरित किया गया साथ ही पूज्य श्री जीजी जी की परम शिष्या सेजल बहन जी ने भी राजेश पंडित जी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शाल ओढाकर सम्मानित किया!