राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, नेशनल समाचार,
नई दिल्ली, गढ़वाली और हिन्दी रंगमंच और फिल्मों की जानीमानी कलाकार कुसुम चौहान एक संवेदनशील कवयित्री भी है और समय-समय पर कई मंचो पर अपना कविता पाठ करके अपनी काव्य प्रतिभा का परिचय भी दे चुकी है ।साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनकी कविताओं को काफी सराहा गया है।
कुसुम चौहान के प्रथम कविता संग्रह “दिल के कोने में” का हाल ही में लोकार्पण पूर्व केंद्रीय शिक्षामंत्री तथा जानेमाने राजनेता और साहित्यकार डॉ.रमेश पोखरियाल’निशंक’ द्वारा उनके निवास स्थान पर आयोजित एक भव्य साहित्यिक कार्किया गया।
कुसुम चौहान के इस प्रथम कविता संग्रह को पाठकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया और सराहना मिल रही है क्योंकि इसके इस काव्य संग्रह में सभी कविताएं दिल को छू लेने वाली है।
समीक्षक, रमेश चन्द्र घिल्डियाल जी