
Nalanda, Bihar sharif: हमारे समाज मे ये बहुत ही सुंदर पहल, बहुत ही खूबसूरत तस्वीर आज मेरे पास आया, ये खबर जिला नालंदा बिहार शरीफ से सामने आया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य, प्रिंस पटेल ने, अपने जन्म दिन के शुभ मौके पर,
बच्चों में बांटी कॉपी कलम, और पढ़ने का दिया संदेश,
किसी भी व्यक्ति के लिए जन्मदिन एक महत्वपूर्ण दिन होता है, लेकिन वह केवल अपनो के बीच मना कर खुश हो जाता है, कम लोग होते हैं जो इस मौके पर भी अपनी खुशी समाज के बीच बांटना चाहते हों। ऐसे ही सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े हुए प्रिंस पटेल ने, अपने जन्मदिन पर दलित बस्ती में गरीब बच्चों के बीच में कॉपी, कलम एवं चॉकलेट बांटकर अपना जन्मदिन मनाया। बच्चों के बीच पाठय सामग्री बांटते हुए प्रिंस पटेल ने कहा की बच्चों ने बहुत उत्साहित होते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, और साथ ही पढ़कर अच्छा इंसान बनने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा की जन्मदिन एक ऐसा मौका होता है जब आप समाज को और बेहतर बनाने का कुछ संकल्प लेते हैं, और मेरे लिए इससे अच्छी बात नहीं हो सकती, की मै इन बच्चों के लिए कुछ देर मुस्कराने का कारण बनूँ। सभी को अपने जीवन का कुछ समय इन वंचित लोगों के साथ जरूर बिताना चाहिए, जिससे हमारा समाज बेहतर बन सके। वितरण समारोह में चंदमणि, रौशन, सुमंत और रोहित आदि लोगों ने भी सहयोग किया।