नई दिल्ली – बीमार व घायल गायों के इलाज के लिए बहादुरगढ़ के निकट बालोर-सिद्धीपुर रोड स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कामधेनु अस्पताल रविवार (Sunday) को गायों की सेवा के लिए समाज को समर्पित किया गया. यह अस्पताल गोभक्तों की संस्था कामधेनु मंगल परिवार ने बनवाया है.


कामधेनु अस्पताल का उद्घाटन समारोह हिन्दुत्व की प्रखर वक्ता साध्वी ऋतंभरा जी, दुनियाभर में गीता को प्रतिष्ठा दिलवाने वाले गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी, वृंदावन के स्वामी सदानंद जी, स्वामी बलराम दास जी, आचार्य विजय जी और मशहूर कथा वाचक नरेश चंद्र शास्त्री जी समेत कई प्रख्यात संतों के सान्निध्य में किया गया. इस मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता सिग्नेचर ग्लोबल ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने की. अस्पताल के लोकार्पण से पहले यज्ञ, गो पूजन व आरती हुई. संस्था के महासचिव रमेश गर्ग ने कहा कि मनुष्य की जान बचाने के लिए तो बड़े-बड़े अस्पताल हैं लेकिन गोवंश को बचाने के लिए ऐसी सुविधा दिल्ली-एनसीआर में कम ही है. पहले कामधेनु मंगल परिवार ने दिल्ली के संजय गांधी अस्पताल में गोवंश का इलाज कराना शुरू किया और अब संस्था ने बहादुरगढ़ के बालोर में जमीन खरीदकर खुद का अस्पताल बना दिया है.

अस्पताल के उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से कामधेनु मंगल परिवार के संस्थापक टीम, सभी ट्रस्टी, दिल्ली का व्यापारी वर्ग समेत सभी गौ भक्त मौजूद रहे
कामधेनु अस्पताल देश में गायों के निशुल्क इलाज के लिए पहला अत्याधुनिक अस्पताल है. अस्पताल का भवन सेंट्रलाइज एसी है. यहां सभी सुविधाओं से युक्त दो ऑपरेशन थिएटर, अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्सरे मशीन, लैब व एंडोस्कोपी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. पांच एंबुलेंस (Ambulances) हैं. इस चार मंजिला भवन में पशुओं को ऊपर नीचे लाने ले जाने के लिए बड़ी लिफ्ट है. बड़ी क्षमता का डीजल जेनरेटर लगा है. सात विशेषज्ञ पशु चिकित्सक और सात वीएलडीए के अलावा 30 कर्मचारी गायों की सेवा करते हैं.