गणेश उत्सव जरुर मनाए पर कोविड-19 गाइडलाइन्स के साथ : मोहित मट्टू

राजू बोहरा / संवाददाता, नई दिल्ली

हमारा देश भारत त्यौहार का देश है, यहा हर पर्व हर त्यौहार को बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है और उन्ही त्यौहार में से एक खास त्यौहार है प्रथम पूजनीय विघ्नहर्ता गणेश जी का गणेश उत्सव जो एक दो दिन नहीं बल्कि पूरे 10 दिनो तक चलता है। हर साल आस्था का यह त्यौहार बहुत ही ज्यादा धूमधाम से लोग मानते है पर पिछले साल से लोग इसे कोरोना महामारी के चलते पहले की तरह खुलकर नहीं मना पर रहे है।

जानेमाने फिल्म-टीवी अभिनेता, लेखक एवं फिल्म मेकर मोहित मट्टू भी आस्था के इस पर्व को हर साल काफी धूमधान के साथ मानते थे लेकिन कोविड-19 के चलते पिछले साल से वह भी सरकार की कोरोना गाइडलाइन्स के अनुसार मना रहे है और उन्होंने सभी अपने चाहने वाले दर्शको एवं देश वासियों गणेश उत्सव की शुभकामनाये दी है और साथ ही अपने सभी चाहने वाले दर्शको एवं देश वासियों से आग्रह किया है की वो गणेश उत्सवके इस पर्व जरुर मनाए पर कोरोना से पूरी सावधानी के साथ, वो भी सरकार की कोविड-19 कोरोना गाईड लाइन्स के अनुसार।

अभिनेता मोहित मट्टू आगे कहते है की कोरोना महामारी अभी गई नहीं है बल्कि तीसरी लहर का खतरा लगातार हम पर बना हुआ है जिसके लिए हम सभी को बहुत सावधान रहने की आवश्कता है। और साथ ही हमे सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाईड लाइन्स के अनुसार ही चलने की जरूरत है तभी हम इस बीमारी से लड़ सकते है, खुद और दूसरो को सुरक्षित बचा सकते है। एक बार फिर से सभी देश वासियों को गणेश उत्सव की में बहुत बहुत शुभकामनाए देता हूँ और गणपति बप्पा से प्रार्थना करता हूँ कि सभी स्वस्थ एवं खुशहाल रखे और बप्पा हमारे देश से कोरोना महामारी का हमेशा हमेशा के लिए खात्मा कर दे और।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks