कॉमेडी फिल्म ‘3 शयाने’ में मेरी सिमरन की भूमिका काफी दिलचस्प है: अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच

राजू बोहरा / वरिष्ठ फिल्म पत्रकार, नई दिल्ली

इस सप्ताह प्रदर्शित होने वाली हिन्दी फिल्मे में से एक है चर्चित कॉमेडी फिल्म ‘’3 शयाने’’ जो कल यानी शुक्रवार 27 मई को रिलीज़ हुई है जिसके प्रोडूसर संजय वाई सुंटकर, राइटर डायरेक्टर अनीस बारूदवाले। यू तो इस फिल्म में दर्शको का मनोरंजन करने और उन्हें हँसाने लिए बॉलीवुड के ढेर सारे नामचीन कलाकर है।इन कलाकारों के अलावा फिल्म ‘’3 शयाने’’ से एक और हीरोइन बॉलीवुड में अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत करने जा रही है जिसका नाम है अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच। अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच एक मॉडल है और ‘’3 शयाने’’ उसकी पहली डेब्यू फिल्म है।

फिल्म के लीड हीरो देव शर्मा के अपोजिट लीड हीरोइन के रूप में में वह पर्दे पर नजर आयेगी। मूलरूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच अब तक तमाम चर्चित प्रोडक्टो के लिए मॉडलिंग करने के साथ-साथ मिस हिमाचल, मिस ग्लोरी ऑफ वर्ल्ड, मिस हिमाचल इंटरनेशनल जैसे कई प्रतिष्ठित ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत चुकी है और साथ ही कई चर्चित म्यूजिक विडियो-एलबम भी कर चुकी है। एक ताज़ा इंटरव्यू में मॉडल से एक्ट्रेस बनी अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच ने बताया की मैं अपनी डेब्यू फिल्म ‘’3 शयाने’’ को लेकर में बेहद उत्साहित हूँ।

पहली ही इस फिल्म में मुझे बहुत अच्छा ब्रेक मिला है इसके लिए में अपने प्रोडूसर संजय वाई सुंटकर, डायरेक्टर अनीस बारूदवाले सर का विशेष आभार व्यक्त करती हूँ। साथ ही साथ फिल्म की पूरी टीम को भी थैंक्यू बोलना चाहती हूँ। फिल्म में मैंने सिमरन की भूमिका निभाई है जो काफी अच्छी और दिलचस्प है। नई होने के बावजूद भी सभी सीनियर कलाकारों और टेक्निशियन में मुझे भरपूर सपोट किया। मेरे हीरो देव शर्मा ने भी मुझे भरपूर सहयोग किया जबकि वो यारियांऔर हीरोपंती कई बड़ी हिट फिल्मो में काम कर चुके है।

 में लोगो से अपील करना चाहूगी की हमारी फिल्म ‘’3 शयाने’’ रिलीज़ हो चुकी है एक बार सिनेमा हाल जाकर आप लोग इसे जरुर देखे। एक बात और बताना चाहूंगी की हमारी फिल्म ‘’3 शयाने’’ एक साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म है जिसे आप एक साथ अपनी पूरे परिवार के साथ देख सकते है। बॉलीवुड में आपका क्या लक्ष्य है पूछने पर अनुप्रिया ने कहा की एक कामयाब एक्ट्रेस बनना ही मेरा एक मात्र लक्ष्य है। इसके लिए में मेहमत करुगी बाकि सब तो भगवन के हाथ में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks