के म्यूजिक चैनल के दोनों भजनो ‘ओमकारा’ और ‘मेरी अम्बे माँ’ को लोग ने काफी पसंद किया है

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, नेशनल समाचार
New Delhi…के म्यूजिक चैनल ने कम समय में ही संगीत प्रेमियों में अपनी अच्छी पहुँच बना ली है। इस चैनल पर पिछले ही दिनों गणेश चतुर्थी के मौके पर के म्यूजिक ने अपना पहला गणेश जी का भजन ”ओमकारा” रिलीज किया था जिसे लाखो संगीत प्रेमियों ने देखा और पसंद किया। नवरात्रो के पवन अवसर पर के म्यूजिक ने अपना दूसरा माता का भजन “मेरी अम्बे माँ” को रिलीज किया गया है उसको भी लोगो ने खूब पसंद किया और अभी भी कर रहे है। इन दोनों सॉन्ग को सॉन्ग राइटर जानेमाने गीतकार और गायक धीरेन्द्र सिंह धीरज है जिन्हे गाया है प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक शंकर भट्टाचार्जी ने। दोनों ही भजनो को लोगो ने काफी पसंद किया है। भजन के बोल भी सॉन्ग राइटर जानेमाने गीतकार और गायक धीरेन्द्र सिंह धीरज बहुत ही अच्छे लिखे है। ”के म्यूजिक” चैनल के इस यूट्यूब चैनल को एक महीने में ही हजारो संगीत प्रेमियों ने सब्सक्राइब्ड किया किया है। इन दोनों भजनो के निर्माता प्रखर कुमार सिंह है। गौरतलब बात यह है की कम समय मे ही दोनों भजनो को लाखो लोगो ने देखा और पसंद किया जो अपने आप में एक बड़ी बात है। इन दोनों भजनो की बढ़ती लोकप्रियता से इसके गीतकार और संगीतकार धीरेंद्र सिंह धीरज खासे उत्साहिक है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके आगे आने सॉन्ग्स को भी लोग इसी तरह अपना प्यार देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Enable Notifications    OK No thanks