राजू बोहरा / नई दिल्ली
लाल किला मैदान में इस वर्ष 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित हो रही लव कुश रामलीला द्वारा कंस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हाल में आयोजित पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही स्टेज पर बॉलीवुड, टीवी और साउथ के स्टार्स के साथ-साथ राजनीति के दिग्गजों का जमावड़ा नजर आया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने इस मौके पर टीवी और प्रिंट मीडिया के पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड19 की सभी गाइडलाइन और सुरक्षा सम्बंधी नियमो का पालन करते हुए हम इस साल लीला का मंचन भवय स्तर पर कर रहे हैं। उन्होने बताया कि पहली बार देश की किसी रामलीला के मंच पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार रावण का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे तो वंही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के नामी आर्टिस्ट मनीष चतुर्वेदी भगवान शिव का किरदार करेंगे।
टीवी के कई सीरियलो में प्रभु राम का किरदार निभा चुके टीवी स्टार गगन मलिक तीसरी बार लीला में प्रभु राम का किरदार करेंगे। लव कुश लीला के सचिव अर्जुन कुमार के अनुसार हम प्रतिदिन शाम 6 बजे मध्यरात्रि तक लीला का बिना विराम मंचन करेंगे,मैदान में इस बार सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सीटो को कुछ-कुछ दूरी पर लगाया जाएगा।
उन्होने बताया इस बार लीला के मंच पर सभी राजनीतिक पार्टियों के नामी नेता अलग-अलग किरदार में नजर आयेंगे, आम आदमी पार्टी के नेता बृजेश गोयल, कांगेस पार्टी की अलका लाम्बा और भाजपा के दिग्गज नेता और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल लीला के मंच पर अलग-अलग किरदार में होंगे। इस बार अलका लाम्बा, बृजेश गोयल, भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय जॉली मंच पर अभिनय करते नजर आयेंगे तो वहीं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भजन गाते दिखाई देंगे।
लीला के मंत्री अंकुश अग्रवाल के मुताबिक बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमिता नागिया कौशल्या, प्रेणा त्रिवेदी रावण की पत्नी मंदोदरी, शरद घोरे हनुमान जी के किरदार में होंगे, टीवी पर अपनी खास पहचान बनाने के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रही एक्ट्रेस समीक्षा भटनागर इस वर्ष लीला में सीता माता का किरदार निभायेंगी।
लीला के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के मुताबिक सभी कलाकार इन दिनो अपने-अपने किरदार की रिहर्सल में व्यस्त है, लीला के सभी कलाकारो ने वैक्सीन की दोनो डोज लगवा ली है। वहीं इस बार लीला का मंचन सभी प्रमुख टीवी चैनल पर लाइव किया जाएगा, हिन्दी के साथ-साथ गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी सहित सात भाषाओ में लीला का मंचन टीवी पर हर रोज लीला शुरु होने से अंत तक दिखाया जाएगा। यह जानकारी एक प्रेस रिलिज में लीला के प्रेस सचिव चंद्रमोहन शर्मा ने दी।