मुंबई, बैसाखी एक ऐसा पर्व है जिसका आम लोगो के साथ-साथ बॉलीवुड के खास लोगो यानि कलाकारों को भी विशेष इंतजार रहता है क्योकि सभी लोग अपने-अपने तरीके से इस त्यौहार को खुशी मानते है, सेलीबेट करते है। बॉलीवुड में बैसाखी का खासा क्रेज रहता है और सेलीबेट भी करते है। 14 अप्रैल को हर साल बैसाखी का यह त्यौहार मनाया जाता है। जानेमाने बॉलीवुड के फिल्म एवं टीवी एक्टर मोहित मट्टू भी एक ऐसे कलाकार है जिन्हें बैसाखी के इस पर्व का बेसब्री से इंतज़ार रहता है क्योकि वो इसे काफी धूमधाम से मानते है।
इस मौके पर अभिनेता मोहित मट्टू ने अपने फेन्स को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। वैसे एक्टर मोहित मट्टू के 2022 काफी खुशिया भरा रहा है! एक ओर जहां उनके जल्द ही कई नए प्रोजेक्ट उनके चाहने वाले दर्शको के बीच आने वाले है वही उनके कई पुराने हिट प्रोजेक्ट इनदिनों एक बार फिर से दर्शकों को खूब लुभा रहे है जिनमे उनके बहुचर्चित दो डेली सीरियल “मिसेज कौशिक की पाँच बहुएं”, “संस्कार” का पुनः प्रसारण हो रहा है और हाल ही में एक रिलीज हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म “गूगली गुम है” भी रिलीज़ हुई है।
इन दिनो वह एक और कारण से भी चर्चा में है क्योंकि उनका हाल है में पुराना बच्चो का क्रेक्स का ऐड, वीडियो दर्शको में अचानक वायरल हो गया है जिसे कुछ समय मे ही लगभग 16 लाख लोगो ने देख लिया है जिसके लिए उन्होंने ने अपने फैन्स-दर्शकों का दिल से शुक्रिया ऐडा किया है।