रिपोर्ट राजू बोहरा / नेशनल समाचार, नयी दिल्ली
फ़िल्म-टीवी अभिनेता मोहित मट्टू के लिए नया साल 2022 काफी खुशिया भरा साबित हो रहा है! एक ओर जहां उनके जल्द ही कई नए प्रोजेक्ट उनके चाहने वाले दर्शको के बीच आने वाले है वही उनके कई पुराने हिट प्रोजेक्ट इनदिनों एक बार फिर से दर्शकों को खूब लुभा रहे है जिनमे उनके बहुचर्चित दो डेली सीरियल “मिसेज कौशिक की पाँच बहुएं” व “संस्कार” जो आजकल ‘’जी अनमोल चैनल’’ और दूरदर्शन के पर प्रसारित हो रहे है। इसके अलावा हाल में रिलीज उनकी एक हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म “गुगली गुम है” भी खासी चर्चा में रही है जो लीक से अलग हटकर विषय पर बनी थी और 4 मुख्य किरदारों पर केंद्रित थी जिसमे से एक लीड किरदार अभिनेता मोहित मट्टू ने निभाया था। अभिनेता मोहित मट्टू इन दिन एक और कारण से चर्चा में है क्योंकि उनका हाल है में एक वीडियो दर्शको में अचानक वायरल हो गया है जिसे कुछ समय मे लाखो लोगो ने उसे देख लिया है! जिसके लिए अभिनेता मोहित मट्टू ने तहे दिल से अपने चाहने वाली फैन्स-दर्शकों को शुक्रिया कहा है!
एक खास बातचीत में अभिनेता मोहित मट्टू ने बताया की उन्होंने फिल्मो और सीरियल साथ-साथ कई बडे ब्रांड की चर्चित ऐड फिल्मो में भी काम किया है जिसमे से एक है बच्चों के प्रोडक्ट “क्रेक्स” की ऐड फ़िल्म जो इनदिनों अचानक दर्शको में वायरल हो गई है जिसे कुछ समय मे एक मिलियन से दर्शको ने देख लिया है। क्रेक्स का यह ऐड उन्होंने वैसे तो वर्ष 2013 में किया था जिसे उन्होंने प्रमोशन के उपदेश्य से अपने यूट्यूब चैनल ‘’फ़िल्म रेसिपी इंडिया’’ के ऑफिसियल चैनल पर पोस्ट किया था जो अब अचानक वायरल हो गया गया है और साल के शुरुआत में ही वन मिलियन से ज्यादा दर्शको ने उनके इस कॉमेडी ऐड को देख लिया है जिसके लिए मोहित ने अपने फैन्स का आभार व्यक्त किया है। एक बडे ब्रांड की ऐड फिल्म वह बिग बी के साथ भी कर चुके है।